प्रकृति के छोटे सृजनों में,
जीवन की अद्भुत रचना है।
मनुष्य समान ही वो भी अनभिज्ञ,
उद्देश्य उनके जीवन का है क्या ?
सबसे छोटे जीवों में भी जीवन की विशालता देखो,
अपने छोटे-छोटे उद्देश्यों को जीत लेते हैं रोज़ ।
छोटे होने का जीवन संघर्ष,
और सब वही मानव जैसा ।
संगठन की शक्ति जानना,
और प्रयोग करना उसे बिपत्ती काल में।
जीवन का आदान-प्रदान करते हैं कीट और पौधे,
देखो उनका संघर्ष अद्वितीय और महत्वपूर्ण ।
वो नहीं लड़ते जीवन की रोटी बनाने में,
और देते एक दूसरे को शक्ति और ऊर्जा ।
धरती के हर छोटे कोने में,
कीट करता अपना नित्य कार्य पूरा ।
और उदाहरण देता मानव को,
कि हर छोटे कार्य का भी होता है महत्व ।
कीट बिना जाने ही करता है संतुलन प्रकृति में,
क्यूकी नहीं पूछता वो क्यों करूँ मैं ये ।
और लग जाता है पूरी निष्ठा से,
उसमे जो भी आ जाता है सामने करने को ।
वो लाता है ख़ाना अपने बच्चों के लिए रोज़,
चल देता है घर एक समय से ।
बिना उद्देश्य जाने जीवन का ,
करता है वही जैसा नियति घटती है सामने ।
और अनायास ही और बिना उसके जाने ही,
पूरा हो जाता है उसके जीवन का हेतु पूरा ।
No comments:
Post a Comment